हैलो दोस्तों आज हम बनाने वाले है 32 Card गेम ये एक कसीनो गेम है। और काफी सारी Online Application पर ये Available है। इसलिए इस गेम को हमने आप लोगो को सीखाने के लिए लिया है। हैलो दोस्तो कैसेे हो आप और मेरा नाम है राहुल और आप देख रहे है The Game Unboxing चैनल जहा पर करते है हम रोज नये-नये गेम, टॉयज और गैजेटस की अनबॉक्सिंग
तो सबसे पहले ते इस गेम को 32 कार्ड गेम इसलिए कहते है। क्योेेंकि हमारे पास जो 52 पत्तों की गड्डी होती है उसमें से सिर्फ हमे 32 पत्ते ही काम में लेने होते है। जो हमारे पास 1 से लेकर 5 नम्बर तक के पत्ते होते है उन सबको हम गेम से बाहर निकाल देते है। इस तरह से हमारे गेम से 20 पत्ते बाहर हो जाते है और अब हमारे पास 32 पत्ते बचते है खेलने के लिए
तो चलो अब हम 32 कार्ड गेम मे पत्तो की वैल्यू देख लेते है कि कौनसे पत्ते की कितनी वैल्यू होती है। इस 32 गेम मे 6 नम्बर के पत्ते की वैल्यू 6 होती है। 7 नम्बर के पत्ते की वैल्यू 7 होती है। 8 नम्बर के पत्ते की वैल्यू 8 होती है। 9 की वैल्यू 9 फिर 10 की वैल्यू 10 होती है। इन सबके बाद आता है जोकर जिसकी वैल्यू 11 होती है। फिर बेगम जिसकी वैल्यू 12 होती है और सबसे आखिर में आता है बादशाह जिसकी वैल्यू 13 होती है। तो ये इनके स्कोर पोइन्ट होते है पत्तों के ये सभी के लिए ऐसा होता है चाहे पत्ता चिडी का हो या पान का या ईट का होता हो इन सभी की वैल्यू समान नही रहती है।
जैसा की सभी गेम में एक खिलाने वाला डीलर होता है तो इस गेम में भी एक डीलर होता है जो इस गेम को खिलाता है। डीलर के सामने सभी खेलने वाले प्लेयर बैठे होते है। इस गेम में प्लेयर को यह बैट लगानी होती है कि कौनसा प्लेयर जीतेगा। प्लेयर 8 जीतेगा या प्लेयर 9 जीतेगा या प्लेयर 10 या फिर प्लेयर 11 जीतेगा। इस गेम में वही प्लेयर जीतता है जिसका स्कोर सबसे ज्यादा होता है। इस गेम को भी डीलर खिला रहा है। उसके सामने जितने भी खेलने वाले प्लेयर है बो बैट लगाते है। डीलर सबसे पहले पत्तो को सफल कर लेता है। सफल करने के बाद एक-एक पत्ता सभी प्लेयर के आगे रख देता है
इस वीडियो में 4 प्लेयर खेल रहे है प्लेयर 8, प्लेयर 9, प्लेयर 10, और प्लेयर 11 एक-एक पत्ता आगे रखने के बाद सबसे पहले सभी प्लेयर को अपनी-अपनी बैट बोलते है कि कौनसा प्लेयर जीतेगा। तो गेम में प्लेयर 8 का पहले से ही स्कोर 8 होगा 9 का 9 होगा 10 का 10 होगा और 11 का 11 होगा। सभी प्लेयर अपने-अपने पत्तों को देखते है तो सबसे पहले प्लेयर 8 को जो पत्ता मिला है वो है अठ्ठा तो प्लेयर 8 का स्कोर होता है 8+8=16 होता है इसी तरह से प्लेयर 9 का स्कोर हुआ है 15 फिर प्लेयर 10 का स्कोर हुआ है 21 और प्लेयर 11 का स्कोर हुआ है 17 तो इस चाल में सबसे ज्यादा स्कोर प्लेयर 10 का हुआ है तो इस प्लेयर 10 पर जिस-जिस ने बैट लगाई होगी वो अपना अमाउन्ट जीत जाते है।
इस गेम में 1 रूल और होता है अगर 2 प्लेयर का स्कोर सेम होता है या फिर 3 प्लेयर का स्कोर सेम होता है तो बाकी के प्लेयर तो बाहर कर दिये जाते है और जिन प्लेयर का स्कोर सेम है उनको एक-एक पत्ता और दिया जाता है और फिर दुबार स्कोर गिना जाता है इसके बाद जिसका स्कोर ज्यादा होता है वह जीत जाता है और जिस-जिस ने जीतने वाले प्लेयर पर बैट लगाई होती है वो अपना अमाउन्ट जीत जाते है। अगर हम बात करे की प्लेयर कितना अमाउन्ट जीतता है तो हर कसीनो या हर आनलाइन एप्लिकेशन का जीतने का अमाउन्ट अलग-अलग होता है। पर फिर भी उसका डबल तो प्लेयर को कम से कम मिलता ही है।
मानलो किसी ने 1000 रूपये लगाए होते है तो वह 2000 रूपये जीत लेता है। मतलब उसके 1000 हजार 2000 हो जाते है। तो दोस्तों बस इस गेम में इतना ही है। आप इसे कसीनो में या आनलाइन खेल सकते है। इस गेम के बारे में और अच्छे से जानने के लिए आप हमारे यूटयुब चैनल पर जाकर इसकी वीडिया को देख सकते है। अगर वीडियों आया हो पसन्द तो इसे लाइक कीजिए और अपने दोस्तों में इसे शेयर कीजिए। अगर आपका कोई सवाल है किसी गेम के बारे मे तो आप हमसे नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।