- आज हम जिस Variants के बारे में बात करने वाले है। उसका नाम हैं AK47 मतलब सुनने मे ऐसा लगता है जैसे किसी गन का नाम हैै।
- दोस्तों क्या है इस गेम के अन्दर आज हम यह पूरा जानने वाले है । हैलों दोस्तों मेरा नाम है राहुल और आप देख रहे हैThe Unboxing Games चैनल जिस पर हम करते रहते है नये-नये गेम और गैजेट्स की Unboxing
- दोस्तों अगर आपको 3 पत्ती गेम खेलना नही आता है तो यह गेम आपके लिये नही है। उसके लिए आप हमारे चैनल पर जाकर के 3 पत्ती गेम खेलना सीख सकते है। यदि दोस्तों आप 3 पत्ती में कुछ नया तडका चाहते है तो यह गेम खेल सकते है।
- इस गेम में Joker उपयोग में लिया जाता है। A, K, 4, 7 चारों पत्ते As a Joker यूज किये जाते है। तो अभी हम इस गेम का 1 Example देख लेते है कि इसको कैसे खेला जाता है। यदि आपके पास इन चारों पत्तों में से कोई पत्ता आ जाता है। तो आप उसे Joker की तरह या कोई भी अपना Set बनाने के यूज में ले सकते है। दोस्तों आपको इस गेम के बारे में एक बात और बता देता हूॅ। आप इस गेम को Set पर ही खेलिए क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा Chances होते है की प्लेयर के पास में इन Joker की वजह से ही Set बनते है। खेलते वक्त सर्तक रहे कि Set के उपर ही खेलना है। इसलिए अगर आपके Set पास आता है तभी आप इसमे ज्यादा खेलना Prefer करना बजाय कलर और पेयर के।
- तो हम अब सभी प्लेयर को पत्ते बाट देते है
- Player 1 के पास पत्ते आए है 7 As a joker और 2 और 3 अब इसके पास में हम देख लेते है कि 2, 3 , 4 इसमें इस तरीके का 1 sequence बन गया है। तो ये अगर इसके उपर खेलना चाहे तो खेल सकता है।
- दोस्तों Player 2 के पास मे हम देखे तो इसके पास भी कुछ खास नही है 1 पेयर बना है बेगम का अगर हम देखना चाहे तो बादशाह को As a Begam यूज कर सकता है इसके अन्दर मतलब joker की तरह।
- ऐसे ही Player 3 के पास हम देखे तो इक्का को As a Gulam यूज कर के Pair बना सकता है।
- अब Player 4 के पास में जो पत्ते आए है वो आए है चौका, सत्ता, बादशाह मतलब यदि वो तीनों को जोकर की तरह काम में ले सकता है तो वो इन तीनों को इक्का मान लेता है तो उसके पास में अब इक्के का सेट बन गया है।
- यदि आपके पास में इन तीनों पत्तों में A, K, 4, 7 कुछ आ जाते है तो आप इक्का का सेट बना लीजिए। इस गेम को Player 4 ही जीतेगा ।
- दोस्तों इस गेम के अन्दर मे आप सभी को एक बात और बता देता हुॅ इक्के के बाद में जो सेट बनता है वो बेगम का बनता है। क्योंकि यदि किसी प्लेयर के पास मेें तीनों बादशाह होगें अगर वो बादशाह को यूज करना चाहेगा। तो इससे अच्छा तो वो बादशाह को As a joker करके इक्का की बना लेगा।
- तो बस ये चीज हमें जानने की थी दोस्तों कैसा लगा आपको ये गेम कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें और कोई परेशानी हो इस गेम मे तो कमेन्ट बॉक्स मे लिख कर हमसे पूछ सकते है।
ऐ के 47 गेम को वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते है –