How To Play President Card Game in Hindi / प्रेसीडेंट गेम को कैसे खेलते है

आज हम 4 प्लेेयर का ऐसा कार्ड गेम बनाने वाले है जो कि बहुत ही ज्यादा फेमस है जिसका नाम है President Card Game तो इसके लिए हमको चाहिए ताश की एक पूरी गड्डी इस गेम को 4 से लेकर 7 प्लेयर तक खेल सकते है। और इसके अन्दर जो प्लेयर सबसे पहले अपने पत्तों से छुटकारा पा लेता है वो गेम को जीत जाता है। उसे कहते है President तो दोस्तों चलिए इस गेम को खेलकर देखते है और खेलते-खेलते हम इस गेम के रूल वगैरह को भी जान लेते है। हैलो दोस्तो कैसेे हो आप और मेरा नाम है राहुल और आप देख रहे है The Game Unboxing चैनल जहा पर करते है हम रोज नये-नये गेम, टाॅयज और गैजेटस की अनबाॅक्सिंग।

सबसे पहले हम चारो प्लेयर में बराबर-बराबर के पत्ते बाॅट देते है। पत्ते आप किसी भी तरीके से बाट सकते हो। अगर आप 5 प्लेयर गेम खेल रहे हो तो 2 प्लेयर के पास 2-2 पत्ते ज्यादा आते है लेकिन आपको पूरे 52 पत्ते लेने होते है। पत्ते बटने के बाद सभी प्लेयर अपने-अपने पत्तों को उठाते है और देखते है कि उनके पास कैसे-कैसे पत्ते आए है। इस गेम में आर्डर कुछ इस तरीके से होता है इसमें जो तिक्का का पत्ता होता है वो सबसे छोटा माना जाता है तिक्के से बडा चैका होता है चैका से बडा पंजा होता है फिर छक्का होता है फिर सत्ता का पत्ता होता है फिर अठ्ठा होता है उसके बाद नौला फिर उसके बाद दहला दहला के बाद 11 का पत्ता मतलब गुलाम का पत्ता होता है गुल्ला से बडा 12 का पत्ता मतलब बेगम फिर 13 का पत्ता बादशाह और बादशाह से बडा इक्का होता है।

इस गेम में दुक्का का जो पत्ता होता है उसे सबसे बडा माना जाता है उसे इक्के से भी बडा माना जाता है। सभी प्लेयर अपने पत्तों को आर्डर सीरीज बाई जमा लेते है और गेम खेलने के लिए तैयार हो जाते है। दोस्तों अगर आपको किसी गेम को खेलने में दिक्कत या परेशानी आती है या फिर आप किसी गेम को खेलना सीखना चाहते हो तो आप हमारे यूट्युब चैनल पर जाकर किसी भी गेम की वीडियों देख सकते है और गेम को खेलना सीख सकते है। हमारे चैनल पर आपको हजारों गेम की वीडियों मिल जाऐंगी। सबसे पहले गेम को स्टार्ट करता है प्लेयर 4 क्योंकि उसके पास चिडी की तिक्की आई है। तो दोस्तों इस गेम को पहला रूल यह है यह जो प्लेयर 4 है इसके पास 2 तिक्का के पत्ते आए है ये अपने दोनो तिक्के के पत्ते एक साथ चलता है मतलब इस गेम का एक रूल यह है कि अगर आपके पास कोई डबल एक जैसे पत्ते आए है तो आप दोनो पत्ते एक साथ गेम में चल सकते हो।

तो प्लेयर 4 अपने दोनो तिक्का के पत्ते बीच में डाल कर चाल चल देतो है इसके बाद चलने की बारी आती है प्लेयर 1 कि लेकिन इसमें अब प्लेयर 1 को भी 2 पत्ते ही चलने पडेंगे प्लेयर 1 ही नही बाद के जितने भी प्लेयर है उन सभी को डबल-डबल पत्ते चलने पडेंगे क्योंकि शुरू में प्लेयर 4 ने डबल पत्ते चले थे। तो प्लेयर 1 यानि की मेंने 5 के डबल पत्ते चल दिये है क्योंकि मेंरे पास 5 के 2 पत्ते थें। मुझे एक तो तिक्का से बडा पत्ता चलना था और दुसरा पत्ते डबल चलने थे इसलिए मेंने 5 के डबल पत्ते चल दियें। अब मेरे बाद प्लेयर 2 की बारी है पत्ते चलने की इस गेम में एक रूल यह भी होता है कि यदि किसी प्लेयर के पास मे ऐसे कोई पत्ते है जिससे वो चारों पत्तों का सेट पूरा कर सकता है जैसे की बीच में 5 के डबल पत्ते पडे हुए है लेकिन बीच में अचानक प्लेयर 4 बोलता है कि मेरे पास 2 पाॅच के पत्ते और है और में ये 5 के पत्तों का चारों सेट कम्पलीट कर सकता हूँ।

तो अपने दोनो 5 के डबल पत्ते बीच में चल देता है और अब ये चारों 5 के पत्ते एक साथ हो गये। प्लेयर 4 बीच के सारे पत्ते उठाकर साइड में रख देगा अब ये पत्ते गेम से बाहर चुके है इनका गेम में कोई काम नही है अब। इसके बाद बापस से प्लेयर 4 की बारी आ जाती है गेम को चलने की क्योंकि सेन्टर के जो पत्ते पडे थे उनको उसने बाहर निकाल दिया है। तो अब वो कुछ भी चल सकता है। मान लिया प्लेयर 4 न सत्ता का पत्ता चल दिया है। तो सत्ते से बडा मेंरे पास यानि की प्लेयर 1 के पास 9 भी है और 10 भी है तो में 9 का पत्ता चल देता हूँ। मेरे बाद अब पत्ते चलने की बारी प्लेयर 2 की आती है। अब प्लेयर 2 के पास 9 के डबल पत्ते भी है और 10 का पत्ता भी है लेकिन वह 10 का पत्ता चल देता है और 9 के डबल पत्ते बाद के लिए बचा कर रख लेता है। प्लेयर 2 के बाद पत्ते चलने की बारी प्लेयर 3 की आ जाती है वो 10 का पत्ता चल देता है
इस गेम में एक रूल यह भी है कि यदि किसी प्लेयर ने सेम पत्ता चल दिया है तो उसके बाद वाले प्लेयर की चाल Skip हो जाती है मतलब की उसके बाद वाले प्लेयर की चाल चलने की बारी नही आती है डारेक्ट उसके बाद वाले प्लेयर की आ जाती है।

इस गेम ने प्लेयर 3 ने सेम पत्ता चल दिया है तो अब उसके बाद पत्ते चलने की बारी वैसे तो प्लेयर 4 की होती है लेकिन अब प्लेयर 4 की बारी नही आएगी सीधे प्लेयर 1 की आ जाती है। प्लेयर 1 के पास भी 10 का पत्ता है तो उसने भी 10 चल दिया है और अपने बाद वाले प्लेयर की चाल को Skip कर दिया है। लेकिन बीच में अचानक प्लेयर 4 बोलता है कि वो 10 के चारों पत्तों का सेट बना सकता है तो वह अपना 10 का पत्ता बीच में डाल कर चारो सेट को पूरा देता है और बीच के सारे पत्ते उठाकर साइड में रख देता है और इस पत्तों को गेम से बाहर कर देता है। यह गेम इसी तरह राउन्ड बाई राउन्ड चलता रहता है। इस गेम में प्लेयर 4 President बन गया है क्योंकि उसके सबसे ज्यादा स्कोर बने है। दुसरे नम्बर पर प्लेयर 1 रहता है जो कि इस गेम में Vice President बन गया हैै। प्लेयर 3 और 4 के सबसे कम पोइन्ट रहे है इसलिए वह हार चूके है और इस गेम में गधा बन गये है।

यह गेम तब तक चलता रहता है जब तक किसी प्लेयर के 11 पोइन्ट नही हो जाते है। तो दोस्तो कैसा लगा आपको यह गेम हमें कमेंट बाक्स में लिखकर अवश्य बताए। इस गेम को और अच्छे से समझन के लिए आप हमारे यूट्युब चैनल पर जाकर How To Play President game वाली वीडियों को देख सकते है। अगर आपको हमारी वीडियों पसन्द आती है तो आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर कीजिए। अगर हो आपका कोई सवाल और हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमें कमेंट बाॅक्स में लिख सकते है। हम आपके सवाल का जबाब जरूर देंगे।

1 thought on “How To Play President Card Game in Hindi / प्रेसीडेंट गेम को कैसे खेलते है”

  1. Hey there, I just found your site, quick question…

    My name’s Eric, I found thegamesunboxing.com after doing a quick search – you showed up near the top of the rankings, so whatever you’re doing for SEO, looks like it’s working well.

    So here’s my question – what happens AFTER someone lands on your site? Anything?

    Research tells us at least 70% of the people who find your site, after a quick once-over, they disappear… forever.

    That means that all the work and effort you put into getting them to show up, goes down the tubes.

    Why would you want all that good work – and the great site you’ve built – go to waste?

    Because the odds are they’ll just skip over calling or even grabbing their phone, leaving you high and dry.

    But here’s a thought… what if you could make it super-simple for someone to raise their hand, say, “okay, let’s talk” without requiring them to even pull their cell phone from their pocket?

    You can – thanks to revolutionary new software that can literally make that first call happen NOW.

    Talk With Web Visitor is a software widget that sits on your site, ready and waiting to capture any visitor’s Name, Email address and Phone Number. It lets you know IMMEDIATELY – so that you can talk to that lead while they’re still there at your site.

    You know, strike when the iron’s hot!

    CLICK HERE https://jumboleadmagnet.com to try out a Live Demo with Talk With Web Visitor now to see exactly how it works.

    When targeting leads, you HAVE to act fast – the difference between contacting someone within 5 minutes versus 30 minutes later is huge – like 100 times better!

    That’s why you should check out our new SMS Text With Lead feature as well… once you’ve captured the phone number of the website visitor, you can automatically kick off a text message (SMS) conversation with them.

    Imagine how powerful this could be – even if they don’t take you up on your offer immediately, you can stay in touch with them using text messages to make new offers, provide links to great content, and build your credibility.

    Just this alone could be a game changer to make your website even more effective.

    Strike when the iron’s hot!

    CLICK HERE https://jumboleadmagnet.com to learn more about everything Talk With Web Visitor can do for your business – you’ll be amazed.

    Thanks and keep up the great work!

    Eric
    PS: Talk With Web Visitor offers a FREE 14 days trial – you could be converting up to 100x more leads immediately!
    It even includes International Long Distance Calling.
    Stop wasting money chasing eyeballs that don’t turn into paying customers.
    CLICK HERE https://jumboleadmagnet.com to try Talk With Web Visitor now.

    If you’d like to unsubscribe click here http://jumboleadmagnet.com/unsubscribe.aspx?d=thegamesunboxing.com

Comments are closed.