इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले 15 से 20 मास्क व 20 से 25 पेपर कप की जरूरत पड़ती है ,
इस गेम को हमे टन वाई वाई टन खेलना है |अब हमे गेम खेलने के लिए पूरी तरीके से तैयार रहना है |
जेसे ही हमारे गेम की 1 मिनट स्टार्ट होती है वैसे ही प्लेयर द्वारा पेपर कप पर मास्क लगाना होता है ,इस तरे 1 मिनट तक प्लेयर को पेपर कप पर मास्क पहनाना होता है ,ध्यान रहे यदि मास्क पहनाने के बाद या पहले यदि मास्क का रबड़ पेपर कप से उतर गया तो बह काउंट नही होगा,|
यही प्रकिरिया दुसरे प्लेयर के आने पर दुवारा दोरानी होती है
प्लेयर को मास्क लेने है और कुछ पेपर कप लेने है ,अब जेसे ही गेम की 1 मिनट स्टार्ट होती है , वैसे ही प्लेयर को पेपर कप पर मास्क पहनाने होते मास्क 1 मिनट तक पहनाने होते है ,
इस तरे जो प्लेयर 1 मिनट के समय में सवसे ज्यादा पेपर कप पर मास्क लगा के कम्प्लीट करेगा बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा |
यह रोमांचक गेम को हम कही पर भी खेल सकते है चाय बो ऑफिस पार्टी हो या किटी पार्टी कही पर भी इस गेम का हम मजा ले सकते है