इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले एक डाइस व 21 सिक्के और 6 चूड़िया की जरुरुत पड़ती है,चूड़िया प्लेयर को एक कलर की 2-2 चूड़िया ले नी है,
यह गेम बहुत ही इंट्रेस्टिंग गेम होने के साथ-साथ लक्की गेम भी है,इस गेम को प्लेयर द्वारा टर्न वाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके |
अब जैसे ही हमारा गेम शुरु होता है वैसे ही प्लेयर द्वारा डाइस घुमाना है ,और डाइस घुमाने पर कितने भी नम्बर डाइस में आये प्लेयर को चूड़ी में एक ही सिक्का डालना है,
ध्यान रहे जिस चूड़ी में एक बार सिक्का डाल दिया,जैसे डाइस को घुमाने पर डाइस में 4 नम्बर आये तो प्लेयर को एक सिक्का उठाने पर किसी एक चूड़ी में रख देना है और जब प्लेयर द्वारा दूसरी बार डाइस को घुमाने पर भी 4 नम्बर आ जाता है तो उस एक सिक्को को उसी चूड़ी में रखना है जिस चूड़ी में पहले से डाइस में 4 नम्बर आने पर सिक्का चूड़ी में रखा था ,
इस तरहे इस मजेदार गेम को प्लेयर द्वारा खेलना है,बहुत मजा आने बाला है इस गेम को खेलने के बाद
अब जैसे ही प्लेयर का गेम कतम होता है वैसे ही प्लेयर को फिर से डाइस घुमाना है और जो नम्बर डाइस में आता है,उतने नम्बर की चूड़ी को प्लेयर द्वारा हटा ले नी है ध्यान रहे चूड़ी एक कलर की दोनों चूडियो को प्लेयर द्वारा हटानी है
गेम के अंत में प्लेयर को हटा ही गयी चूड़िया को छोड़ कर जितनी भी चूड़िया है,उन सब के सिक्को को काउंट करने है,काउंट करने पर जिस भी प्लेयर के सबसे ज्यादा काउंट करने पर सिक्के आयेंगे बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा|