प्यारे दोस्तों इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे एक चम्मच एक कटोरी व 30 से 40 सिक्को की जरूरत पड़ती है ,
इस गेम को प्लेयर द्वारा टर्न बाई टर्न खेलना है जिससे गेम खेलने में मजा आ सके इस मजेदार गेम में हमे कटोरी में रखे सिक्को को चम्मच के ऊपरी भाग से विना हाथ लगाये चम्मच के आगे के भाग पर सिक्के को लाना है|
अब जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है ,वैसे ही हमे सबसे पहले चम्मच उपरी भाग से कटोरी में रखे सिक्को में से एक सिक्के को चम्मच से उठाकर चम्मच के आगे के भाग पर लाना है |
1.ध्यान रहे सिक्का गिरना नही चाइये सिक्का गिरने पर प्लेयर को गेम से बहार कर दिया जायेगा ,
2.इस मजेदार गेम में एक बार में एक ही सिक्का उठा सकते हो एक से ज्यादा नही उठा सकते |
3.ध्यान रहे प्लेयर का सिक्के पर हाथ नही लगना चाइये हाथ लगने पर भी प्लेयर को गेम से आउट कर दिया जाएगा
जो प्लेयर कटोरी में रखे सिक्को में से एक सिक्का उठा कर चम्मच के मेन भाग पर ले आयेगा उस प्लेयर को 1 पोंट मिलेगा पोंट तभी मिलेगा जब सिक्के पर हाथ नही लगेगा ,
जो प्लेयर इस गेम में सवसे ज्यादा पोंट बनाएगा बह प्लेयर इस रोमांचक गेम को जीत जायेगा |
इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है चाये बो किटी पार्टी हो या होम पार्टी कही पर भी गेम का मजा हम ले सकते है
एक बार इस मजेदार गेम को जरुर खेल कर देखे बहुत मजा आने बाला है,इस गेम को खेलने के बाद