इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे 1 डाइस ,1 कटोरी ,25 से 30 छोटे रवड़ व 30 से 40 छोटे पेपर कप की जरूरत पड़ती है
इस गेम को प्लेयर द्वारा टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
अब जैसे ही 1 मिनट का गेम टाइम प्लेयर का शुरु होता है वैसे ही प्लेयर द्वारा डाइस घूमाना और डाइस घुमाने पर जो नम्वर डाइस में आयेगा उतनी बार प्लेयर को पेपर कप पर -रवड़ लगाना है ध्यान रहे एक वार में एक ही रवड़ प्लेयर पेपर कप पर लगा सकता है प्रत्येक प्लेयर को 1 मिनट तक रबड़ लगाना होता है,
प्रत्येक रवड़ का एक पोंट देना है
1 मिनट का गेम टाइम ख़त्म होने पर जो भी प्लेयर के सवसे ज्यादा पेपर कप कम्पलीट करेगा वो इस गेम को जीत जायेगा
इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है,चाय बो ऑफिस पार्टी हो या किसी की भी जन्मदिन पार्टी कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है |