इस गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले एक माचिस की जरूरत पड़ती है माचिस में माचिस की तिलिया होनी चाहिये ,तभी जाके हम इस मजेदार गेम का मजा ले सकते है ,
इस गेम को प्लेयर द्वारा टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
अब जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है,वैसे ही प्लेयर द्वारा माचिस की डव्वी मे से प्लेयर द्वारा माचिस की तिलिया निकालनी होती है ,
1.ध्यान रहे माचिस में से एक बार में 1 ही तीली निकालनी होती है
2.माचिस में दूसरी तीली निकालने पर पहली वाली तीली गिरनी नही चाहिये
3.गेम खेलते समय यदि तिलिया गिर जाती है तो उस प्लेयर को गेम से आउट कर दिया जायेगा |
4.माचिस में से तिलिया 1 -1 करके निकालनी है ,प्रत्येक बार एक तीली निकालने पर माचीस को पुनः बंद करना होता है
5.गेम खेलते समय इस बात का बिशेस ध्यान रखना है की एक हाथ से ही माचिस खोलनी है और एक हाथ से माचिस की तिलिया निकालनी है और एक हाथ से माचिस पुन बंद करनी है ,
जो प्लेयर 1 मिनट के गेम टाइम में सबसे ज्यादा माचिस की तिलिया निकाल कर माचिस के ऊपर रखेगा बह प्लेयर इस रोमांचक गेम को जीत जायेगा .
इस मजेदार गेम का मजा हम कही पर भी ले सकते है ,चाय बो किटी पार्टी हो या फॅमिली पार्टी कही पर भी इस गेम हम खेल सकते है|