इस गेम को खेलने के लिए हमे 2 चम्मच ,दो कटोरी,राजमा व 1 डाइस की जरूरत पड़ती है
प्लेयर द्वारा इस गेम को टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
अब जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है वैसे ही प्लेयर द्वारा डाइस घुमाना है और जो नम्वर डाइस मै आयेंगे ,है उतने ही राजमा चम्मच की साहयता से उठाने है ,और उन राजमा ओ को दूसरी चम्मच में रख देना है ,
चम्मच में राजमा तब तक डालना है जब तक डाइस मै ,6 नम्बर नही आजाते,जैसे ही डाइस में 6 नम्बर आते है ,
दूसरी चम्मच में रखे राजमा ओ को कटोरी में डाल देना है इस तरहे हमारा गेम का पहला स्टेप पूर्ण ओ जाता है |
यही प्रक्रिया प्लेयर को फिर से करनी होती है,
डाइस को घुमाना है ,और जो नम्वर डाइस में आयेंगे उतने राजमा पहली चम्मच से दूसरी चममच में डाल ने है |
डाइस को तब तक घुमाना है जब तक डाइस में 6 नम्बर नही आजाते
डाइस में 6 नम्बर आने पर जो राजमा चम्मच में डाल रखे ह ,उन राजमा ओ को कटोरी में रख देने है |
जो प्लेयर 1 मिनट में सबसे ज्यादा राजमा कटोरी में रखेगा बह प्लेयर इस अमेजिंग गेम को जीत जायेगा इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है ,चाय वो ऑफिस पार्टी हो या किटी पार्टी ,
कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है|