इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले एक कांटे दार चम्मच,30 से 40 छोटी-बढ़ी चूड़िया व दो कॉपी कप की जरूरत पड़ती है ,तभी हम इस मजेदार गेम को आगे बड़ा सकते है ,
गेम खेलने से पहले प्लेयर को कॉपी कपो को एक निश्चित अन्तराल में रख देना है ,गेम को एक- एक प्लेयर करके खेलना है,
और जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है,वैसे ही प्लेयर द्वारा चम्मच की साहयता से चूड़िया उठानी है,ध्यान रहे प्लेयर एक बार में एक ही चूड़ी उठा सकता है,प्लेयर द्वारा एक चूड़ी उठाने के बाद उस चूड़ी को प्लेयर द्वारा लिए गये कॉपी कप के ऊपर पहनानी होती है,
प्लेयर को दोनों कॉपी कपो में चूड़िया डालनी है,चूड़िया प्लेयर को तब तक डालनी है,जब तक प्लेयर की गेम की 1 मिनट खत्म नही हो जाती है|
यही प्रक्रिया दुसरे प्लेयर के आने पर फिर से करनी होती है,
1 मिनट के गेम समय में अंत तक जो प्लेयर सवसे ज्यादा चूड़िया कॉपी कपो के ऊपर पहनायेगा
बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा,इस गेम हम कही पर भी खेल सकते है,चाय बो किटी पार्टी हो या जन्मदिन पार्टी कही पर भी इस अमेजिंग गेम का मजा हम गेम को खेल कर ले सकते है|