1 मिनट डाइस व पेंन गेम

इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमें एक डाइस, एक पेंन व एक खाली पेज की जरूरत पड़ती हें इस गेम को हमे एक -एक प्लेयर करके खेलना है ,

इस गेम को खेलने के लिए हमें कागज की दो स्लिप बनानी होती है  

एक स्लिप पर इवन नंबर (सम संख्या ) लिखनी हें 

दूसरी स्लिप पर  ओड नंबर (विषम संख्या ) लिखनी है 

प्लेयर को दो स्लिप में से एक स्लिप पिक करनी होती हें बाद में डाइस को घुमाना हें डाइस घुमाने पर जो नम्बर डाइस में आता हें उन नम्बरों को एक खाली पेज पर लिखने ले ना हें,

प्लेयर द्वारा खाली पेज पर लिखे नम्बरों को काउंट करना है 

इसी ही तरहे प्लेयर को फिर से डाइस  घुमाना हें और स्लिप पिक करके जो नम्बर डाइस में आयेगा  उन नम्बरों को खाली पेपर पर लिख लेना है ,और पेज पर लिखे नम्बरों को काउंट करना है और नम्बरों को काउंट करने के बाद प्लेयर को नम्बरों को जोड़ना होता है

जो भी प्लेयर 1 मिनट के गेम टाइम में सवसे ज्यादा काउंट करने पर टोटल लायेगा बह प्लेयर इस गेम को जीत जायेगा 

इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है,चाय बो  दोस्त पार्टी हो या ऑफिस पार्टी या फिर  होम पार्टी कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है|