इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सवसे पहले एक डाइस 4 प्लास्टिक गिलास,30 से 40 चूड़िया,व एक पेंसिल की जरूरत पड़ती है,
इस गेम को हमे टर्न बाई टर्न खेलना है जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
इस गेम को कितने भी प्लेयर खेल सकते है,और हमे इस गेम के सारे नियमो को फॉलो करने होते है |अब हमे गेम को आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले 2 गिलास रख देने है और दूसरी तरफ भी 2 गिलास रख देने है एक तरफ गिलास में चूड़िया लगा लेनी है|
इतना करने के बाद प्लेयर को पेंसिल,गिलास चूड़िया के ऊपर रख देनी है,ध्यान रहे चूड़िया व गिलास में दूरी होनी चाइये तभी जाके हमे इस गेम खेलने का मजा आयेगा,
अब जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है वैसे प्लेयर द्वारा प्लास्टिक गिलास में लगी चूड़िया को दुसरे गिलास में लानी होती है,चूड़िया ,पेंसिल में होकर दुसरे गिलास में लानी है,
ध्यान रहे पेंसिल में होकर चूड़िया निकालने पर यदि पेंसिल गिर जाती है तो प्लेयर द्वारा उसी टाइम गेम को रोक कर देना है | प्रत्येक प्लेयर को एक मिनट का समय इस गेम में देना है यही प्रक्रिया अगले प्लेयर के आने पर फिर से दोरानी होती , और जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट खत्म होगी वैसे ही प्लेयर द्वारा गिलास में लगी चूड़िया काउंट करनी है ,
जो प्लेयर 1 मिनट के टाइम में सबसे ज्यादा चूड़िया पेंसिल में होकर निकाल कर दुसरे गिलास में लायेगा बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा,
इस गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला है, इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है चाय बो ऑफिस पार्टी हो या किटी पार्टी कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है,एक बार इस गेम को जरुर खेल कर देखें |