इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले एक डाइस ,20 से 25 सिक्के व कुछ माचिस की तिलिया की जरूरत पड़ती है ,
इस गेम को प्लेयर द्वारा टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
अब जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है वैसे ही प्लेयर द्वारा सवसे पहले डाइस घुमाना है ,
डाइस घुमाने पर जो डाइस में नम्बर आयेंगे उतनी माचिस की तिलिया सिक्के पर रख नी होती है ध्यान रहे ,माचिस की तिलिया प्रॉपर तरीके से सिक्के पर आनी चाइये ,तभी जाके गेम को आगे बढ़ाया जा सकता है|
इस मजेदार गेम के अंत में जैसे ही हमारे गेम की 1मिनट समाप्त होती है वैसे ही दुसरे प्लेयर द्वारा 2 पेपर पर्ची बनाई जाती है उन पेपर पर्चीओ पर 1 और 2 लिखना होता है ,
फिर जो गेम खेल रहा है उस प्लेयर को उन 2 पेपर पर्ची मे से एक पर्ची उठानी होती है ,पर्ची उठाने पर जो पर्ची में लिख रखा है या तो 1 या 2 उसके हिसाब से प्लेयर द्वारा पर्ची उठाने पर यदि 2 पेपर पर्ची में आ जाता है तो जितने भी 2 के सिक्के है,उनकी माचिस की तिलिया काउंट होगी ,
और यदि 1 पेपर पर्ची में आया है, तो 1 के ही सिक्के की माचिस की तिलिया काउंट होगी
इस तरहे गेम के एंड में जो भी प्लेयर की सबसे ज्यादा माचिस की तिलिया काउंट में आएगी बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा ,|इस अमेजिंग गेम को हम कही पर भी खेल सकते है ,और गेम का मजा ले सकते है |