इस मजेदार गेम को खेलने के लिए सबसे पहले हमे 100 से 200 मूंगफली के दाने ले लेने है ,मूंगफली के दानो को एक कांच की प्लेट में रख लेने है ,
प्लेयर द्वारा इस गेम को टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
अब जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है ,वैसे ही प्लेयर द्वारा 9 की संख्या मूंगफली के दानो से बनानी होती है ध्यान रहे केवल 9 की ही संख्या ही प्लेयर को बनानी है ,संख्या प्रॉपर तरीके से वननी चाइये सामने बाले प्लेयर को अच्छे से 9 की संख्या दिखनी चाइये ,
जो प्लेयर 1 मिनट में सबसे ज्यादा 9 की संख्या बनाएगा बह प्लेयर इस मजेदार को जीत जायेगा |
यह गेम बहुत ही रोमांचक गेम है इस गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला है इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है ,चाय बो ऑफिस पार्टी हो या किटी पार्टी या दोस्त पार्टी कही पर भी इस मजेदार गेम का आनन्द हम ले सकते है |