इस गेम को खेलने के लिए हमे सर्वप्रथम पेपर कप व 2 रुपए के सिक्के 20 से 30 की जरूरत पड़ती है,
1 मिनट का गेम टाइम शुरु करने से पहले नम्बर से पेपर कपो को अच्छे से जमा लेना है प्लेयर द्वारा इस गेम को टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
अब जैसे ही हमारे गेम की1 मिनट शुरु होती है वैसे ही प्लेयर द्वारा नम्बर से जमाये गये पेपर कपो के ऊपर 2 रुपए के सिक्के जमाने होते है
ध्यान रहे ये सिक्के,पेपर कपो के ऊपर रखने के लिए केवल एक हाथ ही उपयोग में लेना है दूसरा हाथ लगने पर प्लेयर को गेम से आउट कर दिया जायेगा और यदि सिक्के रखते समय यदि सिक्के पेपर कप में अन्दर -बहार कही पर भी गिर जाते है तो उसे फिर से प्लेयर नही उठा सकता है, इस गेम को प्लेयर द्वारा नियम अनुसार खेलना है
ध्यान रहे पेपर कपों के ऊपर 3 या 3 से ज्यादा सिक्के होने चाइये
3 सिक्के पेपर कप के ऊपर होने पर एक पोंट मिलेगा इस तरहे जो प्लेयर 1 मिनट में सवसे ज्यादा पेपर कपों पर सिक्के जमाएगा वह प्लेयर ये गेम जीत जायेगा
एक बार इस मजेदार गेम को जरुर खेल कर देखे इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है,चाय बो ऑफिस पार्टी हो या किसी की भी जन्मदिन पार्टी कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है |