इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले 25 से 30 पेपर पर्ची बनानी होती है,उन पेपर पर्ची में A B D E J R L M N V आदि शब्द लिखने होते है,
इस गेम को हमे एक -एक प्लेयर करके खेलना है,जिससे हमे गेम खेलने में मजा आ सके |
जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है वैसे ही प्लेयर को एक पर्ची उठानी होती है ,जो A B C D के शब्द उस पर्ची में आयेंगे ,उस शब्द से हमे 4 नाम लिखने होते,ध्यान रहे किसी व्यक्ति का 1 ही नाम लिख सकते हो, इससे ज्यादा नही और नाम प्लेयर को सोच सोच कर प्रसिद जगो का नाम लिखना होता है|
इस बात का विशेस ध्यान रखना है ,की जब तक प्लेयर पुरे 4 नाम नही बता देता,जब तक दूसरी पर्ची को ओपन प्लेयर नही कर सकता है यही प्रक्रिया हमे दुसरे प्लेयर के आने पर फिर से करनी होती है ,
सबसे पहले पर्ची ओपन करनी है ,और पर्ची ओपन करने के बाद जो A B C D के जो शब्द पर्ची में आयेंगे उस शब्द पर 4 नाम प्लेयर को लिखने होते है ,
जो प्लेयर 1 मिनट के गेम टाइम में सबसे ज्यादा पर्ची ओपन करेगा बह प्लेयर इस अमेजिंग गेम को जीत जायेगा ,
इस रोमांचक गेम को हम कही पर भी खेल सकते है ,चाय बो ऑफिस पार्टी हो या फॅमिली पार्टी कही पर भी इस गेम को खेल कर हम मजा ले सकते है |