1 मिनट पेन्सिल व सिक्के गेम

इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे एक नुकिली पेन्सिल व 20 से 30 सिक्के की जरूरत पड़ती है पेन्सिल एक तरफ नुकिली व एक तरफ प्लेन होनी चाइये तभी आप इस मजेदार गेम को खेल सकते है,

 

प्लेयर द्वारा इस गेम को टर्न बाई टर्न खेलना है जिससे गेम खेलने में मजा आ सके 

अब जैसे ही गेम की 1 मिनट शुरु होती है,वैसे ही पेन्सिल का नुकीले भाग को टेवल पर रखना है फिर पेन्सिल के ऊपर वाले भाग पर सिक्के रखने हैऔर बैलेंस करवाने है ध्यान रहे पेन्सिल सिधी होनी चाहिये ,?

प्लेयर को कोशिस यह करनी है की एक मिनट में ज्यादा से ज्यादा सिक्के पेन्सिल के ऊपर रख कर वैलेंस करवाए

गेम के अनुसार प्लेयर को दो नियम ध्यान रखने हें

नियम. 1___प्लेयर द्वारा एक से अधिक सिक्के को नही उठाना है,प्लेयर द्वारा एक बार में एक ही सिक्का उठाना है 

नियम. 2___प्लेयर को दो उगलियों से ही पेन्सिल को पकड़ना है किसी और तरीके से प्लेयर को पेन्सिल नही पकड़नी है 

 जो भी प्लेयर 1 मिनट में सवसे ज्यादा सिक्को को पंशील के ऊपर रख कर बैलेंस करवाएगा बह प्लेयर इस  गेम  को जीत जायेगा इस गेम को खेलने के वाद बहुत मजा आने वाला है,इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है,चाय बो ऑफिस पार्टी हो या किसी की भी जन्मदिन पार्टी कही पर भी इस गेम का मजा हम गेम खेल कर ले सकते है|