इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले 52 कार्ड ,में से 7 नंबर ,8 नंबर ,9 नम्बर ,10 नम्बर ,गुलाम ,रानी ,व राजा आदि कार्ड को हटा देना हे,
इस गेम को खेलने के लिए प्लेयर को 6 (छक्की ) नम्बर से निचे -निचे के प्ले कार्ड की जरूरत पड़ती है
इस गेम को खेलने के लिए प्लेयर को अब पूरी तरीके से तैयार हो जाना है
और अब जैसे 1 मिनट का टाइम गेम शुरू होता है,वेसे ही प्लेट में रखा डाइस को घुमाना है प्लेयर को डाइस जब तक घुमाना है,जब तक कार्ड के नंबर उस डाइस में नही आजाते ,
जैसे प्ले कार्ड पर लिखे नंबर डाइस को घुमाने पर आजाते है,तो प्लेयर द्वारा अब कार्ड ओपन करना है और यही प्रक्रिया प्लेयर को फिर से करनी होती है|
जो प्लेयर 1 मिनट में सबसे ज्यादा कार्ड ओपन करके डाइस में नंबर लायेगा वो प्लेयर इस गेम को जीत जायेगा इस मजेदार गेम को हम कही पर भी खेल सकते है,चाय बो ऑफिस पार्टी हो या किसी की भी जन्मदिन पार्टी कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है |