इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले एक कांच की प्लेट व 6 से 7 नींबू की आवश्यकता पड़ती है ,
इस गेम को प्लेयर द्वारा टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
अब जैसे ही हमारे गेम का 1 मिनट शुरु होती है ,वैसे ही प्लेयर द्वारा एक नींबू को काटना है और एक मिनट के टाइम में काटे गये नींबू के बीजो को चाकू से निकालने होते है ,बीजो को निकाल कर एक प्लेट में रख लेने है
यही प्रक्रिया दुसरे प्लेयर फिर से करनी होती है ,जैसे ही 1 मिनट का गेम टाइम शुरु होता है ,वैसे ही फिर से नींबू काटना है और चाकू से नींबू के बीजो को निकालना है ,
और जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट पूरी हो जाती है,वैसे ही जो और प्लेयर्स है उनसे 1 पेपर पर्ची बनबानी होती जिस पर अपने हिसाब से नींबू में कितने बिज होते है ,बो बताना होता है ,और सब प्लेयर्स को अपने हिसाब से बीज बता ने होते है ,और अपने-अपने बीज पर्ची में लिख लेने है ,
एक नींबू लास्ट में फिर से काटना होता है ,और काटे गये नींबू के बिज काउंट करने होते है जिस भी प्लेयर के नींबू के बीज का काउंट सही होगा बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा
इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है चाय बो ऑफिस पार्टी हो या दोस्त पार्टी कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है|