इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले 2 प्लेट लेनी होती है ,उसके बाद 15 से 20 चूड़िया लेनी है ,व 25 रबड़ लेने है तथा इस गेम को आगे बढ़ाने के लिए चाबल भी लेने होते है ,
प्लेयर द्वारा ली गयी 2 प्लेट मे से एक प्लेट में कुछ चाबल रख लेने है ,दूसरी प्लेट में चूड़िया रख नी है
अब जैसे ही गेम की 1 मिनट शुरु होती है ,बसे ही प्लेयर द्वारा चाबलो में 2 चुडिया सिधी रख देनी है,
ध्यान रहे चूड़ियो को एक हाथ से प्रॉपर तरीके से सीधा रखना है ,
1 .प्लेयर द्वारा यह अमेजिंग गेम एक हाथ से ही खेलना होता है |
2.प्लेट में चाबल आधी प्लेट लेना होता है |जिससे चूड़िया प्रॉपर तरीके से चाबलो में सिधी रह सके ,
इस तरहे गेम खेलने का यह पहला स्टेप हमारा पूर्ण होता है,इसके बाद हमे चूडियो के ऊपर रवड़ रखने होते ,रबड़ रखते समय रबड़ गिरने नही चाहिए ,इस मजेदार गेम में जो प्लेयर सबसे ज्यादा रबड़ चूड़िया के ऊपर रखेगा बह प्लेयर इस अजेज़िंग गेम को जीत जायेगा
इस रोमांचक गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला है ,इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है , चाय बो ,किटी पार्टी हो या ऑफिस पार्टी ,कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है|