इस गेम को खेलने के लिए हमे आधा गिलास चाबल ,30 से 40 रबड़,व एक सफ्टी पिन ,व एक स्केल की जरूरत पड़ती है ,
इस गेम को खेलने से पहले हमे 1 गिलास लेना है ,जिसमे आधा गिलास चावल से भर लेना है ,उस गिलास में रखे चाबल में स्केल को लगा देना है ,इसके बाद हमे एक प्लेट में रबड़ डालने है ,इस तरहे हमे इस गेम को खेल ने के लिए पूरी तरे से तैयार हो जाना है
प्लेयर द्वारा इस गेम को टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
अब जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है ,वैसे ही प्लेयर द्वारा प्लेट में से जितने हो सके उतने रबड़ सफ्टी पिन में डाल लेने है ,
अब सफ्टी पिन में से एक- एक कर के चाबल के गिलास में लगी स्केल में रवड़ डाल ने है ,
ध्यान रहे रबड़ स्केल में एक बार में एक ही में लगा सकते है,यह प्रक्रिया एक प्लेयर को 1 मिनट तक करनी होती है,और जैसे हमारे गेम की एक मिनट खत्म होती है,तब हमे रबड़ काउंट करने होते है ,जिस भी प्लेयर के सवसे ज्यादा रबड़ काउंट करने पर आयेंगे बह प्लेयर इस अमेजिंग गेम को जीत जायेगा |
इस मजेदार गेम को हम कही पर भी खेल सकते है ,चाय वो किट्टी पार्टी हो या ऑफिस पार्टी कही पे भी इस गेम का मजा हम ले सकते है|