1 मिनट रबड़ ,सिक्के व डाइस गेम

इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सवसे पहले 2 प्लेट ,20 से 30 सिक्के व 3-4 रबड़ और एक डाइस की जरूरत पड़ती है,इस गेम को स्टार्ट करने से पहले हमे प्लेट के दोनों भागो मै रबड़ लगा लेना है ,और एक प्लेट में सिक्को को रख लेना है |

प्लेयर द्वारा इस गेम को टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके 

अब प्लेयर को गेम खेलने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाना है 

और जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है ,वैसे ही प्लेयर द्वारा प्लेट के दोनों भागो पर लगे रबडो के बिच के भाग पर सिक्के रखने होते है ,ध्यान रहे जो सिक्के गिरंगे उन सिक्को को फिर से  नही उठाने है ,

और जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट पूरी होती है वैसे ही हमने जो सिक्के रखे थे उन सिक्को को आराम से उठा लेना है ,

सिक्को को उठा कर प्लेयर द्वारा डाइस घुमाना है ,हमे डाइस एक बार ही घुमाना है,और यदि डाइस  घुमाने पर डाइस नम्बर इवन आता हे तो हमे जो कटोरी के अंदर जो सिक्के गिरे थे उनको काउंट करना है ,

और यदि डाइस को घुमाने पर डाइस नम्बर ओड आता है तो हमे बिच बाले सिक्के ही काउंट करने है   

काउंट करने पर जिस भी प्लेयर के सवसे ज्यादा सिक्के आयेंगे ,बह प्लेयर इस गेम को जीत जायेगा,

इस अमेजिंग गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला है ,एक बार इस गेम को जरुर खेल कर देखे  ,

इस गेम को कितने भी प्लेयर खेल सकते है ,और खेल कर मजा ले सकते है |