इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले तास के 52 पत्तो की आवश्यकता पड़ती है
52 तास के पत्तो में से सवसे महत्बपूर्ण राजा होता है ,इस गेम को खेलते समय प्लेयर को चांस भी दिए जाते है .
इस रोमांचक गेम को हमे एक-एक प्लेयर करके खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके,इस मजेदार गेम को हमे रुपए के सात खेलना है,इस गेम को कितने भी प्लेयर खेल सकते है,गेम खेलने से पहले जितने भी प्लेयर है ,उनको रुपए तय करने होते है ,
प्लेयर अपने मन के हिसाब से रुपए रख सकता है ,
अब जैसे ही 1 मिनट का गेम टाइम शुरु होता है वैसे ही पहले प्लेयर को 52 तास के पत्तो में से एक पता उठाना है,और यदि प्लेयर के तास के पत्ते उठाने पर राजा नही आता है ,तो उस पत्ते को एक तरफ रख देना है,
और अब दुसरे प्लेयर को तास के पते उठाने की बारी आती है,इस प्लेयर के भी पत्ता उठाने पर राजा नही आता है|तो फिर दुसरे प्लेयर के नम्बर आता है ,
1 .ध्यान रहे प्लेयर को द्वारा पत्ते उठाने का चांस तभी मिलेगा जब प्लेयर द्वारा पत्ते उठाने पर गुलाम,रानी इनमे से कोई एक तास का पत्ता आयेगा
2. पाट्नर प्लेयर्स ओ के द्वारा रुपए तभी दिए जायेंगे जब कोई भी प्लेयर के 52 तास के पत्तो में से पत्ते उठाने पर राजा लायेगा |
इस तरहे 1 मिनट के गेम के अंत में जिस भी प्लेयर के सवसे ज्यादा वार राजा आयेगा बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा
इस गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला है इस अमेजिंग गेम को हम कही पर भी खेल सकते हो,चाय बो जन्मदिन पार्टी हो या किटी पार्टी कही पर भी इस मजेदार गेम का मजा हम गेम खेल कर ले सकते है|