इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले 4,पेपर कप ,स्पून व 100 से 200 सिक्को की जरूरत पड़ती है,
इस मजेदार गेम को खेलने के लिए,प्लेयर द्वारा लिए गये 4 पेपर कपो पर नम्बर 1,5,2,10, उल्टे भाग पर लिख लेने है ,तथा जो सिक्के लिए गये है वो सिक्के 5,2,1,10,आदि के होने चाइये सिक्को को एक गोल कटोरी में डाल देने है जिससे गेम में मजा बढ़ सके,
अब गेम खेलने के लिए प्लेयर को पूरी तरीके से तैयार हो जाना है,
और जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है वैसे ही प्लेयर द्वारा चम्मच की साहयता से सिक्को को उठाना है और सिक्को को उठा कर पेपर कपो में रख देने है ,सिक्के उठाने की कोई लिमिट नही है,जितने सिक्के प्लेयर चम्मच से उठा सकता है,उतने सिक्के प्लेयर को उठाने है,यह गेम बहुत ही लकी गेम है,
प्लेयर को यह सिक्के 1 मिनट के टाइम तक उठाने है,
यही ही प्रक्रिया अगले प्लेयर के आने पर फिर से करनी होती है,सबसे पहले सिक्के लेने है उसके बाद एक चम्मच व उसके बाद 4 पेपर कप लेने होते है,यह सब करने पर अब प्लेयर को स्पून की मदद से सिक्के उठाने होते है और सिक्को को उठा कर उन पेपर कपो में रखना होता है |
इस तरहे यह प्रक्रिया एक प्लेयर को 1 मिनट तक करनी होती है|एक मिनट के अंत में प्लेयर को जो पेपर कपो पर संख्या लिखी हुई है,बो ही सिक्के प्लेयर को काउंट करने होते है और सिक्के,फिर से प्लेयर को काउंट नही करने होते है|
काउंट करने पर जिस भी प्लेयर सबसे ज्यादा सिक्के आयंगे बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा
इस अमेजिंग गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला है,इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है चाय बो ऑफिस पार्टी हो या दोस्त पार्टी कही पर भी इस गेम को खेल कर हम एन्जॉय कर सकते है|