इस गेम को हम डाइस से खेलने बाले है,इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सवसे पहले एक डाइस की जरूरत पड़ती है,
इस गेम को प्लेयर द्वारा टर्न बाई टर्न खेलना है जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
अब जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है वैसे ही सवसे पहले प्लेयर का नाम एक कॉपी में नोट कर लेना है,और उस प्लेयर को कोई भी डाइस का एक नम्वर अपनी इच्छा से ले लेना है,जो प्लेयर डाइस का नम्बर अपने मन से लेगा उतने ही नम्बर डाइस को घुमाने पर डाइस में लाने है,
जैसे प्लेयर ने 4 नम्बर अपने मन से लिए तो अब प्लेयर को डाइस घुमाने पर 4 ही नम्वर डाइस में लाने है,और कोई नम्वर डाइस घुमाने पर डाइस में आने पर बो डाइस नम्वर माने नही जायेंगे,एक बार डाइस में नम्वर आ जाने पर फिर से प्लेयर को नम्वर अपने मन से लेने है,
इसी तरहे यह प्रक्रिया 1 मिनट तक एक प्लेयर को करनी होती है,अगले प्लेयर के आने पर भी यही प्रक्रिया फिर से दोरानी होता है,सबसे पहले प्लेयर का नाम लिख लेना है और अब उस प्लेयर को अपने मन से डाइस का कोई भी एक नम्वर लेना है,और जो नम्वर प्लेयर ने अपने मन से लिए है उतने ही नम्बर डाइस में आने चाइये
प्लेयर को जब तक डाइस घुमाना है,जब तक प्लेयर द्वारा अपने मन से लिया गया डाइस नम्बर डाइस में नही आ जाता
इस गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला है,इस अमेजिंग गेम को हम कही पर भी खेल सकते है चाय बो किट्टी पार्टी हो या जन्मदिन पार्टी कही पर भी इस गेम को खेल कर हम गेम का मजा ले सकते है|