1 मिनट पेपर कप,चम्मच व बच्चो की छोटी बोंल गेम

इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले एक चम्मच,10 पेपर कप व 10 ही छोटे बच्चो की बोंल की जरूरत पड़ती है,

गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला है,इस गेम को खलने से पहले प्लेयर को सबसे पहले पेपर कपो पर 10 तक की संख्या कपो के पीछे लिख लेनी है,और गेम को मजा दार बनाने के लिए,जो प्लेयर द्वारा जो बोंल ली गयी है,उन बॉलों पर भी 10 तक की संख्या लिख लेनी है,

अब जो पेपर कप है,उनको सीधा कर लेना है,सीधा करने के बाद उन पेपर कपो को सपल करना है, जिससे प्लेयर यह पता नही लगा सके की कोनसा नम्बर किस कप में है,

अब प्लेयर को गेम खेलने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाना है,

और जैसे ही 1 मिनट का अमेजिंग गेम स्टार्ट होता है,वैसे ही प्लेयर को सबसे पहले चम्मच की साहयता से जो बोंल है उनको पेपर कप में रखनी है,प्लेयर को एक-एक बोंल चम्मच की साहयता से उठानी है,

ध्यान रहे प्लेयर को यह पता नही होना चाइये की पेपर कपो के निचे कितने-कितने नम्बर है,तभी जाके गेम मजेदार बनेगा,

अब जैसे ही 1 मिनट का गेम टाइम कतम होने के बाद प्लेयर को जो पेपर कप है,उनके नम्बर व बोंल के नम्बर दोनों नम्बरों को मैच कराना होता है,

यदि पेपर कप के नम्बर व बोंल नम्बर मिल जाते है तो उसका 1 पोंट माना जायेगा,और यदि दोनों के नम्बर नही मिलते तो उसका पोंट नही माना जायेगा,उस कप व बोंल को एक तरफ रख देना है|

फिर पोंट काउंट किये जायेंगे जिस भी प्लेयर के सवसे ज्यादा काउंट में नम्बर आयेंगे बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा

यह गेम बहुत ही अमेजिंग गेम है,इस गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है चाय बो जन्मदिन पार्टी हो या किटी पार्टी कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है|