इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले टेक,गिव व 20 से 25 टॉफी ओ की जररूत पड़ती है,
गेम को आगे बढाने के लिए गिव व टेक की 2 पेपर पर्ची बना लेनी है,और इस मजेदार गेम को खेलने के लिए प्रत्येक प्लेयर को 2-2 टॉफी दे देनी है,इस गेम को प्लेयर द्वारा टर्न वाई टर्न खेलना है, जिससे गेम खेलने में मजा आ सके अब प्लेयर को गेम खेलने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाना है,
और जैसे ही प्लेयर का गेम शुरु होता है,वैसे ही प्रत्येक प्लेयर को 2-2 टॉफी दे देनी है,और जो गेम खेलने के लिए गिव व टेक की पेपर पर्ची बनाई थी उस पेपर पर्ची ओ को घुमाना है,और घुमाने के बाद कोई से भी 2 प्लेयर्स ओ को एक-एक पर्ची दे देनी है,
पेपर पर्ची खोलने पर जिस भी प्लेयर के पास गिव की पेपर पर्ची होगी बह प्लेयर टेक बाले प्लेयर को टॉफी देगा और गिव बाला प्लेयर गेम से बहार हो जायेगा,अब प्लेयर को फिर से पेपर पर्ची ओ को बंद कर के रख देनी है,
अब जो हमारा पहला प्लेयर था,जिस के पास टॉफी आई थी बह प्लेयर इस गेम को अब नही खेलेगा,
अव इस मजेदार गेम आगे बढ़ाने के लिए किसी दुसरे प्लेयर्स ओ को पेपर पर्ची दे देनी है,पर्ची देने के बाद अब प्लेयर ओ को बह पर्ची खोलनी है,पर्ची खोलने के बाद जिस भी प्लेयर के पास गिव वाली पर्ची आएगी बह प्लेयर टेक बाले प्लेयर को दोनों टॉफी दे देगा,और जो गिव बाला प्लेयर था बह गेम से आउट हो जायेगा,
इस तरहे हमे इस अमेजिंग गेम को खेलना है और जो प्लेयर गेम के अंत में रहंगे उन प्लेयर ओ को पेपर पर्ची दे देनी है,प्लेयर द्वारा पर्ची खोलनी है,पेपर पर्ची खोलने पर जिस भी प्लेयर के पास गिव बाली पर्ची आएगी बह प्लेयर टेक बाले प्लेयर को टॉफी दे देगा,
जिस प्लेयर के पास गेम के लास्ट में टॉफी आएगी बह प्लेयर इस अमेजिंग गेम को जीत जायेगा
गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला इस गेम हम कही पर भी खेल सकते है चाय बो ऑफिस पार्टी हो या किसी की जन्मदिन पार्टी कही पर भी इस मजेदार गेम का मजा हम ले सकते है|