इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले 15 से 20 आइसक्रीम स्टीक,5 पेपर कप व 20 से 25 सिक्के इस गेम को खेलने के लिए चाइये होते है,
यह गेम बहुत ही मजेदार गेम होने बाला है,इस गेम को खेलने के लिए प्रत्येक प्लेयर को 1 मिनट का टाइम गेम मेंन देना है,और कितने भी प्लेयर्स इस गेम को खेल सकते है,इस तरहे से प्लेयर्स ओ को टर्न बाई टर्न इस गेम को खेलना है,जिससे गेम को खेलने में मजा आ सके,
अब इस गेम को खेलने के लिए प्लेयर को पूरी तरीके से तैयार हो जाना है,
जैसे ही 1 मिनट का गेम प्लेयर का स्टार्ट होता है,वैसे ही प्लेयर को सबसे पहले जो पेपर कप है,उन पेपर कपो को एक लाइन में जमा लेना है,इतना प्लेयर को कर लेने के बाद अब प्लेयर को जो आइसक्रीम स्टीक है,
उन आइसक्रीम स्टीको को पेपर कप के ऊपर रखनी होती है,ध्यान रहे एक बार में एक ही स्टीक पेपर कप के ऊपर रखनी है,एक से ज्यादा आइसक्रीम स्टीक एक बार में पेपर कप के ऊपर प्लेयर नही रख सकता है,इतना प्लेयर को कर लेने के बाद प्लेयर को आइसक्रीम स्टीक के दोनों कोनों पर एक साथ सिक्के रखने होते है,जिससे आइसक्रीम स्टीक गिरेगी नही,
इस तरहे से प्लेयर को 4 आइसक्रीम स्टीक एक पेपर कप के ऊपर रखनी होती है,और उन आइसक्रीम स्टीको के दोनों कोनों पर प्लेयर को 2 सिक्के रखने होते है,
ध्यान रहे प्लेयर को चारों तरफ आइसक्रीम स्टीक पेपर कप के ऊपर लगा लेनी होती है,
इस तरहे यह प्रक्रिया एक प्लेयर को 1 मिनट तक करनी होती है,आगे भी जो प्लेयर आयेंगे उन प्लेयर्स ओ को भी यही प्रक्रिया फिर से करनी होती है,
1 मिनट के गेम के अंत में अब प्लेयर को जो पेपर कप के ऊपर आइसक्रीम स्टीक होंगी उन स्टीको को प्लेयर द्वारा काउंट करनी होती है,जो आइसक्रीम स्टीक पेपर कप के ऊपर होंगी बह सारी स्टीक प्लेयर के पोंट होंगे
गेम के अंत में जिस भी प्लेयर के काउंट करने पर सबसे ज्यादा आइसक्रीम स्टीक आएगी बह प्लेयर इस अमेजिंग गेम को जीत जायेगा,
इस गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला है,इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है,चाय बो ऑफिस पार्टी हो या किसी की जन्मदिन पार्टी कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है |