1मिनट चावल व माचिस की तिलिया फनी गेम

इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले आधी प्लेट चाबल व कुछ माचिस की तिलिया की जरूरत पड़ती है,

यह गेम बहुत ही मजेदार होने बाला है,प्लेयर द्वारा इस गेम को खेलने पर माचिस की तिलियो से टाबर बनाना होता है,इस गेम को प्लेयर द्वारा टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आसके 1 मिनट का टाइम प्रत्येक प्लेयर को गेम खेलने के लिए देना है,

इस तरहे गेम खेलने के लिए अब पूरी तरीके से तैयार हो जाना है,और प्लेयर द्वारा गेम खेलने से पहले माचिस में से सारी तिलिया निकाल कर एक तरफ रख देनी है,

और जैसे ही 1 मिनट का टाइम प्लेयर शुरु होता है,वैसे ही प्लेयर द्वारा सबसे पहले जो गेम खेलने के लिए एक प्लेट में चाबल लिए थे उस प्लेट में प्लेयर को माचिस की तीलियों से टाबर बनाना होता है,

प्लेयर द्वारा सबसे पहले दो माचिस की तीली उठानी है,माचिस की तीली प्लेयर द्वारा उठा ले ने के बाद जो चाबल है,उन चाबलों में निश्चित अन्तराल से एक-एक तिलिया चाबलो में लगा देनी है,इतना कर लेने के बाद प्लेयर को अब जो चाबलो में 2 तीली लगाई थी,उन तिलियो के ऊपर एक और माचिस की तीली रख देनी है,

ध्यान रहे जो 2 तीलियों के ऊपर एक तीली लगाई जाएगी बह तीली गिरनी नही चाइये,प्रॉपर तरीके से बह तीली,तिलियो के ऊपर रखी होनी चाइये

इस तरहे प्लेयर को माचिस की तिलियो से टाबर बनाना होता है,यह प्रक्रिया एक प्लेयर को 1 मिनट तक करनी होती है,यह गेम बहुत ही लक्की गेम है,ध्यान रहे प्लेयर को ज्यादा से ज्यादा टाबर एक मिनट में बनाने होते है,

1 मिनट का टाइम प्लेयर का समाप्त हो जाने के बाद अब प्लेयर द्वारा जो टाबर बनाये थे,उन टाबरों को काउंट करना होते है,

एक मिनट के टाइम में जो भी प्लेयर सबसे ज्यादा टाबर बना कर कम्पलीट करेगा बह प्लेयर इस अमेजिंग गेम को जीत जायेगा

इस गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला है,इस रोमांचक गेम को हम कही पर भी खेल सकते है,चाय बो दोस्त पार्टी हो या किसी की जन्मदिन पार्टी कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है|