1 मिनट डाइस,रबड़ व इयरबड

इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सबसे पहले एक डाइस,20 से 25 रबड़ व 2 इयरबड की जरूरत पड़ती है,प्लेयर द्वारा रबडो को एक कटोरी में रख लेना है,जिससे रबड़ भिखरे नही,और प्लेयर को गेम खेलने से पहले दोनों हाथों में एक-एक इयरबड ले लेने है,

यह गेम आगे बहुत ही रोमांचक गेम होने बाला है,प्लेयर द्वारा इस गेम को टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में प्लेयर को मजा आ सके कितने भी प्लेयर इस गेम को खेल सकते है,प्रत्येक प्लेयर को 1 मिनट का टाइम इस गेम को खेलने के लिए देना है,

इस तरहे प्लेयर को अब गेम खेलने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाना है,

और जैसे ही एक मिनट टाइम प्लेयर का शुरु होता है,वैसे ही प्लेयर द्वारा सबसे पहले डाइस घुमाना है,और डाइस घुमाने के बाद जितने नम्बर डाइस में आयेंगे उतने ही रबड़ प्लेयर को इयरबड में लगा लेने है,ध्यान रहे बिना हाथ लगाये इयरबड की मदद से कटोरी में से रबड़ उठाने होते है,

गेम खेलते समय प्लेयर द्वारा डाइस घुमाने पर यदि डाइस में 6 नम्बर आ जाते है,तो प्लेयर को अब जिस इयरबड में रबड़ होंगे उस इयरबड से जो दुसरे हाथ में इयरबड है,उस में प्लेयर द्वारा रबड़ ट्रांसपेर कर देने है,

और यदि गेम खेलते समय रबड़ इयरबड से गिर जाते है,तो उस रबड़ को प्लेयर द्वारा फिर से इयरबड में नही रख ना है,

यह प्रक्रिया एक प्लेयर को 1 मिनट तक करनी होती है,आगे भी जो प्लेयर आयेंगे उन प्लेयर्स ओ को भी यही प्रक्रिया फिर से करनी होती है,

इस तरहे इस मजेदार गेम को प्लेयर द्वारा खेलना है,

एक मिनट गेम के अंत में जितने भी रबड़ इयरबड में ओंगे बो सारे रबड़ प्लेयर के काउंट होंगे

गेम के अंत में जिस भी प्लेयर के सबसे ज्यादा रबड़ इयरबड में ओंगे बह प्लेयर इस अमेजिंग गेम को जीत जायेगा

प्लेयर द्वारा इस गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला है,इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है,चाय बो ऑफिस पार्टी हो,किटी पार्टी हो या किसी की जन्मदिन पार्टी कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है|