इस मजेदार गेम को खेलने के लिए सबसे पहले प्लेयर को 15 से 20 स्लीप व लेडिज श्रंगार की जरूरत पड़ती है,प्लेयर द्वारा जो स्लीप बनाई गयी थी,उन स्लीपो में प्लेयर को जो करवा चोथ का श्रंगार है,उन श्रंगारों का नाम प्लेयर को स्लीपो में लिख लेना है,
जैसे लिपस्टिक,लिप्स,काजल,अंगूठी,आदि ध्यान रहे एक स्लीप में एक ही नाम लिखना है,
इससे ज्यादा नाम प्लेयर स्लीप में नही लिख सकता है,इतना करने के बाद प्लेयर ने जो स्लीप बना कर श्रंगारों का नाम लिखे थे उतनी ही स्लीप प्लेयर को और बनाई होती है,
ये स्लीपो में जो श्रंगार के नाम लिखे थे उन श्रंगार को कहा पहना जाता है,या लगाया जाता है,उन की भी स्लीप प्लेयर को बनानी होती है,जैसे पायल,होट,आँख,ऊँगली आदि की भी स्लीप बनानी भी होती है,
इस तरहे गेम को एक-एक प्लेयर द्वारा खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
अब गेम को खेलने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाना है,
और जैसे ही प्लेयर का गेम 1 मिनट का स्टार्ट होता है,वैसे ही प्लेयर को एक स्लीप ओपन करनी है,अब स्लीप ओपन करने पर प्लेयर की स्लीप में देखना है,जैसे प्लेयर द्वारा स्लीप ओपन करने पर स्लीप में काजल आया तो अब प्लेयर को आँख की और स्लीप ढूंड नी होती है,यदि आँख की स्लीप मिल जाती है,तो दोनों स्लीपो का 1 पोंट माना जायेगा,
यही प्रक्रिया प्लेयर को आगे भी फिर से करनी होती है,जैसे प्लेयर की स्लीप में अंगूठी आई तो अब प्लेयर को ऊँगली की भी स्लीप ढूंड कर निकालनी है,क्योकि अंगूठी ऊँगली में ही पहनी जाती है,इस तरहे एक जोड़ा दो स्लीपो का बन जाने पर प्लेयर को 1पोंट माना जायेगा,
यह प्रक्रिया एक प्लेयर को 1 मिनट तक करनी होती है,
आगे भी जो प्लेयर आयेंगे उन प्लेयर्स को भी यही फिर से करनी होती है, होती है,अब इस अमेजिंग गेम के अंत में जो प्लेयर सबसे ज्यादा स्लीपो का जोड़ा बना कर स्लीप ओपन कर के सबसे ज्यादा पोंट बनाएगा बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा
इस गेम को खेलने के बाद बहुत मजा आने बाला है,इस गेम को हम कही पर भी खेल सकते है,चाय बो किटी पार्टी हो या ऑफिस पार्टी कही पर भी इस गेम का मजा हम ले सकते है|