इस गेम को खेलने के लिए हमे दो चीजो की जरूरत पड़ती हे एक चम्मच व एक सिक्का प्लेयर द्वारा इस गेम को टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
अब जैसे ही हमारे गेम की एक मिनट शुरु होती है वैसे ही प्लेयर को चम्मच एक हाथ से सीधा पकड़ना हैं,और
चम्मच में एक सिक्के को रख ना है चम्मच मै सिक्का को रखने के बाद हमे चम्मच से सिक्के को जम्प कराना है
1 .ध्यान रहे चम्मच से सिक्के को जम्प कराते बक्त सिक्का गिरना नही चाइये
2 .यदि सिक्का चम्मच से गिर भी जाता है तो उसे द्वारा चम्मच से ही उठाना होता है
3.और सिक्के को जम्प कराते बक्त चाये हेड आये या टेल उसका एक पोंट मिलेगा वस सिक्का जम्प कराते बक्त गिरना नही चाहिये
1 मिनट के अंत में जो भी प्लेयर सबसे ज्यादा चम्मच की मदद से सिक्के को जम्प करा के सबसे ज्यादा पोंट बनाएगा बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा
इस रोमांचक गेम को हम कही पर भी खेल सकते है,चाय बो किटी पार्टी हो या ,दोस्त पार्टी या फिर ऑफिस पार्टी कही पर भी इस गेम को खेल कर हम मजा ले सकते है |