इस गेम को खेलने के लिए हमे एक डाइस व 20 से 30 सिक्के व कुछ माचिस तिलिया की आवश्यकता पड़ती है ,
इस मजेदार गेम को खेलने से पहले हमे एक स्पून लेनी है स्पून में माचिस की तिलिया व 20 से 30 भारतीय मुद्रा रख लेनी है,प्लेयर द्वारा इस गेम को टर्न बाई टर्न खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके
अब जैसे ही हमारे गेम की 1 मिनट शुरु होती है, वैसे ही प्लेयर को डाइस घुमाना है ,और जो नम्बर डाइस में आयेंगा ,उस नम्बर के हिसाब से प्लेयर को माचिस की तिलियो की मदद से जितने नम्बर डाइस में आये उतने सिक्के माचिस की तिलियो की साहयता से उठाने होते है,
यही प्रक्रिया दुसरे प्लेयर के आने पर फिर से करनी होती है ,सबसे पहले डाइस घुमाना है,और जो नम्बर डाइस में आयेंगे उतनी माचिस की तिलिया की साहयता से सिक्के उठाने है
जो प्लेयर 1 मिनट में सबसे ज्यादा बार डाइस घुमाकर जो नम्बर डाइस में आते है ,उतने माचिस की तिलिया की साहयता से सिक्के उठाएगा बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा |
इस अमेजिंग गेम को हम कही पर भी खेल सकते है,चाय बो ऑफिस पार्टी ओ या दोस्त पटी कही पर इस गेम का मजा हम ले सकते हो|