स्लीप,डाइस व काउंटर्स नम्बर गेम

इस मजेदार गेम को खेलने के लिए हमे सवसे पहले एक डाइस,4 स्लीप,व कुछ काउंटर्स नम्बर की जरूरत पड़ती है,

यह गेम मजेदार होने के साथ-साथ बहुत ही लक्की गेम भी है,इस गेम को हमे एक-एक प्लेयर करके खेलना है,जिससे गेम खेलने में मजा आ सके,

गेम खेलने के लिए प्लेयर्स को 4 पेपर पर्ची बना लेनी है,उन पर्ची पर 1 से 4 तक संख्या लिख लेनी है,पेपर पर्ची ओ को एक लाइन में जमा लेना है,जिससे काउंटर्स नम्बर रख ने में प्रॉब्लम नही आये,

अब जैसे ही हमारा गेम शुरु होता है,वैसे ही प्लेयर द्वारा डाइस को घुमाना है,और जो नम्बर डाइस में आते है,उतने काउंटर्स नम्बर जो प्लेयर द्वारा पेपर पर्ची बनाई गयी थी,उन पर्ची के ऊपर रख दे ने है,काउंटर्स नम्बर अपने मन के हिसाब से कोई सी भी पेपर पर्ची के ऊपर रख सकते हो,

ध्यान रहे प्लेयर को 4 ही चांस मिलेंगे इससे ज्यादा या इससे कम नही,इतना करने के बाद प्लेयर को फिर से डाइस घुमाना है,और जो नम्बर डाइस में आते है उतने ही काउंटर्स नम्बर जो पेपर पर्ची है,उनके ऊपर रख देने है,

यही प्रक्रिया अगले प्लेयर के आने पर फिर से करनी होती होती है,

अब जैसे ही गेम कतम होता है,वैसे ही प्लेयर द्वारा 4 पेपर पर्ची और बनानी होती है,इन पेपर पर्ची ओ को बना के बंद कर देना है ,और अब पेपर पर्ची ओ को घुमाना है और जो प्लेयर गेम खेल रहा है,उसको एक पर्ची उठानी है,

पर्ची उठाने के बाद जो नम्बर प्लेयर की पर्ची में आते है,ध्यान रहे पर्ची में 1,2,3,4, इन संख्या में से ही पर्ची में नम्बर होना चाइये तथा जो नम्बर प्लेयर की पर्ची में आयेंगे उस नम्बर के ही काउंटर नम्बर को प्लेयर को काउंट करने है,

नम्बर काउंट करने के बाद जो काउंटर्स नम्बर है,बो और जो प्लेयर द्वारा पर्ची उठाई थी बो नम्बर दोनों को प्लेयर द्वारा गुणा कर देना है जो नम्बर गुणा करने पर आयेंगे बह ही नम्बर प्लेयर के पोंट होंगे ,

गेम के अंत में जिस भी प्लेयर के सबसे ज्यादा पोंट बनेगे बह प्लेयर इस मजेदार गेम को जीत जायेगा|